वर्दी के प्रति गहरा लगाव है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता: मोहित रैन
बॉलीवुड में फिल्मों के जरिए वर्दी की एक छवि को एक अलग ढंग से पेश किया है। वर्दी पुलिस की हो या सेना की, उसे पहनने के बाद एक अलग रुतबे और गर्व का अहसास होता है। वास्तविक जीवन में न सही, लेकिन कैमरे के सामने अभिनेता मोहित रैना सेना और पुलिस दोनों ही वर्दी पहन चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में रिलीज फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर करण कश्यप तो वेब सीरीज भौकाल में आईपीएस नवीन सिकेरा का किरदार निभाया चुके हैं।
इस बारे में अभिनेता मोहित रैन ने दैनिक जागरण से खास बातचीत कहते हुए कहा कि, पुलिस या सेना को लेकर मेरे कुछ व्यक्तिगत अनुभव तो नहीं रहे हैं, लेकिन वर्दी के प्रति मेरा लगाव बहुत गहरा है। मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मैं कश्मीर से हूं। वहां पर बचपन में हम सुपरहीरो या सुपर ह्यूमन जैसी चीजों से ज्यादा परिचित नहीं थे। ऐसे में मेरे लिए लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात वर्दी वाले लोग ही सुपरहीरो होते थे। मेरे लिए आज भी वे वैसे ही है।
शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता
उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा, वर्दी आर्मी की हो, सीआरपीएफ की हो, नौसेना की हो या पुलिस की हो, वर्दी पहनकर काम करने में जो मजा है, उसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। हालिया रिलीज वेब सीरीज भौकाल 2 के बाद मोहित आगामी दिनों में कुछ अन्य वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।
देवो के देव महादेव से मिली पहचान
बता दें, मोहित रैन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में अतंरिक्ष एक अमर कथा नामक टीवी धारावाहिक से की थी। लेकिन उन्होंने पहचान टीवी सरियल देवों के देव महादेव से मिली। वहीं, उन्होंने फिल्म डॉन मुथु स्वामी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।