अतीक के बेटे की तलाश में 5 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमारी, बढ़ाई गई इनामी राशि, दूसरा बदमाश ढेर
राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाब उमेश पाल की हत्या प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीते दिनों कर दी गई। कई गोलियां और बम मारकर उमेश पाल की हत्या सरेराह कर दी गई। इस मामले में अतीक अहमद समेत उनके पूरे परिवार को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब अतीक अहमद के बेटे समेत 5 आरोपियों पर इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है। इन लोगों पर ईनामी राशि को बढ़ाकर अब ढाई लाख रुपया कर दिया गया है। डीजीपी डीएस चौहान ने इस बाबत घोषणा की।
बढ़ाई गई इनाम की राशि
डीजीपी डीएस चौहान ने इस हत्याकांड पर जानकारी देते हुए मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और सब्बीर पर इनामी राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया है। जो भी इनकी जानकारी देगा उनके पहचान को गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि शूटआऊट को कुल 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अबतक पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। इस बाबत पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल बदमाशों के घरों पर योगी सरकार का बुल्डोजर लगातार चलाया जा रहा है।
बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल एक बदमाश की आज पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। वहीं इससे पहले अरबाज नाम के बदमाश की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी में सवार होकर बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे थे। उस गाड़ी को चलाने का काम अरबाज कर रहा था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि इस मामले में अब मुख्तार अंसारी का नाम भी जुड़ने लगा है। सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी गैंग द्वारा अतीक के गुर्गों को छिपने में मदद की जा रही है।
STF की 5 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमारी
इस हत्याकांड में आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार ताबतोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम अतीक अहमद के बेटे और अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पांच राज्यों के पचास ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन अबतक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बदमाश नेपाल भाग चुके हैं।