उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का करीबी अरबाज
प्रयागराज में शुक्रवार के दिन राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के करीबियों समेत कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया। इस हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज की आज पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद यह बदमाश नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के दौरान अरबाज ही गाड़ी चला रहा था जिसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ था।
अतीक के करीबी अरबाज की मौत
पुलिस द्वारा पता लगाने पर मालूम पड़ा की पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। इस दौरान उमेश पाल पर होने वाली गोलीबारी में उसने भी हमला किया था। इस बदमाश की तलाश पुलिस को थी। इसके बाद क्राइम बांच को पता चला कि अरबाज नीवां क्षेत्र में छिपा हुआ है। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची जिसके बाद उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। इस एनकाउंटर में बदमाश को भी गोली लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाप भी चलाता था अतीक की गाड़ी
पुलिस की मानें तो जिस बदमाश को एनकाउंटर में मारा गया है वह बाहुबली अतीक अहमद का काफी करीबी है। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन बसपा विधायक राजू पाल के हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की सरेराह गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा था। वहीं योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर विधानसभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।