उज्जवला योजना 2.0: पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ, महोबा में पेट्रोलियम मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का दस अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरभूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के साथ 11.55 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में हेलीकाप्टर से उतरेंगे।
सीएम का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, राज्यमंत्री पेट्रोलियम रामेश्वर तेली भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर व जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11.55 बजे: पुलिस लाइन महोबा
12.00 बजे : कार्यक्रम स्थल, निकट पुलिस लाइन ग्राउंड
12.00 से 12.15 बजे तक: पेट्रोलियम मंत्री के साथ बायोफ्यूल्स डे की प्रदर्शनी
12.15 से 2.00 बजे तक : प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे
02.00 बजे: पुलिस लाइन से हेलीपैड के लिए रवाना
02.10 बजे: हेलीपैड पुलिस लाइन से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना
इससे पहले गुरुवार को कमिश्नर दिनेश सिंह और आईजी के सत्यनरायन ने डीएम व एसपी के साथ पुलिस लाइन ग्राउंड व हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे थे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि दस अगस्त को उज्जवा योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
महोबा में सीएम योगी आदित्यनाथ, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।