UGC: एमफिल, पीएचडी कर रही महिला छात्रों को 240 दिनों की मैटरनिटी लीव; सेमेस्टर परीक्षाओं पर फेक न्यूज अलर्ट जारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए कहा कि एमफिल और पीएचडी डिग्री से सम्बन्धित अधिनियम 2016 के अंतर्गत महिला छात्रों को उनके एमफिल और पीएचडी अध्ययन की पूरी अवधि के दौरान 240 दिनों की मैटरनिटी लीव / चाइल्ड केयर लीव दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस क्रम में आयोग ने अपने नोटिस में देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से कहा है कि वे उपरोक्त प्रावधान के अतिरिक्त वे अपने परिसरों या सम्बन्ध शिक्षा संस्थानों में नामांकन की महिला छात्रों को मैटरनिटी लीव दिए जाने से सम्बन्धित नियम / मानक तय करें। साथ ही, यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों से कहा है कि वे अडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट स्तरों पर नामांकित महिला छात्रों को भी उनकी उपस्थिति, परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख में विस्तार और किसी अन्य जरूरी कार्यों में मातृत्व के दौरान छूट दें।
विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाओं पर फेक न्यूज अलर्ट
साथ ही, यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों, सम्बद्ध महाविदालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्ष 2021-22 के दौरान सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन लेकर प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया समेत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किए जा रहे एक नोटिस को फेक बताया है। फेक न्यूज में कहा गया था कि सभी विश्वविद्यालय व सम्बन्ध कॉलेज सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने होम सेंटर पर करें। आयोग ने सोमवार, 13 दिसंबर 2021 को जारी अपने नोटिस में स्पष्ट किया कि यूजीसी द्वारा इन संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है। साथ ही, यूजीसी ने स्टूडेंट्स समेत सभी स्टेकहोल्डर्स से कहा है कि आयोग के सभी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट, ugc.ac.in पर जारी किए जाते हैं।