बाड़मेर में ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर जिले में सदर थाना क्षेत्र में ठगी का प्रयास करने के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों की सजगता से नकली सोने को असली बताकर साढे चार लाख रुपए में बेचने के आरोप में दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गालाबेरी निवासी केसरसिंह के पास ये दोनों आए और दो सोने के मोती दिखाकर बोेले कि इसे चेक करवा ले। असली लगे तो हमारे पास में करीब चार किलोग्राम सोना है। जो बेचना चाहताे। मोती चेक कराने पर असली पाये जाने पर चार किलोग्राम सोना साढे चार लाख रुपए में लेना तया हुआ।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों को सोना नकली होने का शक होने पर दोनों युवक वहां से भाग छूटे। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने दोनों युवकों का पीछा किया। डूंगेरों का तला में युवकों को घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। उनके पास से करीब चार किलो नकली सोना बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नादिया बागोड़ा (जालोर) निवासी दरगाराम (25) एवं मंगलाराम (26) है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।