ट्विटर ने जीरो फॉलोअर्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के अकाउंट @POTUS को किया रीस्टार्ट
ट्विटर ने नीति में परिवर्तन के मुताबिक ट्रांसफर करने के बजाय @POTUS और @WhiteHouse अकाउंट से सभी फॉलोअर्स को हटा दिया है। ट्रंप प्रशासन के ट्विटर अकाउंट अब संग्रहीत (आर्काइव) कर दिए गए हैं। इसमें शामिल हैं: @ POTUS45, @ WhiteHouse45, @ VP45, @ PressSec45, @ FLOTUS45 और @ SecondLady45। व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति , उप-राष्ट्रपति, प्रथम महिला और व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव को अब नए यूजरनेम्स मिले हैं। अब @Transition46, @WhiteHouse बन गया है और @PresElectBiden अब @POTUS हो गया है।
@ SenKamalaHarris अब @VP बन गया है और इसके अलावा @FLOTUSBiden अब @FLOTUS बन गया है। बता दें कि @POTUS का मतलब प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट और @FLOTUS का मतलब फर्स्ट लेडी ऑफ द यूनाइटेड स्टेट है। ये अकाउंट किसी व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं हैं। इनका इस्तेमाल सत्ताधारी प्रशासन करता है।
बाइडन की ट्रांजिशन टीम नीति में इस बदलाव को लेकर नाखुश
2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बराक ओबामा प्रशासन से कार्यभार संभाला, तो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ने ठीक इससे उलट काम किया था। ट्विटर ने तब मौजूदा खातों को डुप्लिकेट किया था। ओबामा के युग के ट्वीट्स और फ़ॉलोअर्स का एक आर्काइव बनाया था। कंपनी के अनुसार, ‘व्हाइट हाउस एकाउंट ट्रांसफर से संबंधित कई पहलुओं पर बाइडन की ट्रांजिशन टीम के साथ चर्चाओं बातचीत हो रही है।’ बुधवार को एक रिपोर्ट के अनुसार टीम नीति में इस बदलाव को लेकर नाखुश दिख रही है, क्योंकि इसके चलते वे महत्वपूर्ण डिजिटल लाभ खो देंगे।
डोनाल्ड ट्रंप का निजी ‘रियलडोनाल्डट्रंप’ अकाउंट पर बैन
दिसंबर तक @POTUS के 33 मिलियन फॉलोअर्स, @WhiteHouse के पास 26 मिलियन, @FLOTUS के पास 16 मिलियन फॉलोअर्स और @PressSec के पास 6 मिलियन फॉलोअर्स थे। डोनाल्ड ट्रंप के @POTUS अकाउंट का नाम बदलकर @ POTUS45 कर दिया जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के आपत्तिजनक और भ्रामक ट्वीट की वजह से उनका निजी ‘रियलडोनाल्डट्रंप’ अकाउंट पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जा चुका है।