05 April, 2025 (Saturday)

ट्विटर में सबसे बड़ी हैकिंग, 20 करोड़ यूजर्स की अहम जानकारियां लीक, कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ये काम?

एलन मस्क के गद्दी संभालने के बाद ट्विटर पर संकटों का दौर जारी है। ताजा मामला हैकिंग (Twitter Hacked) से जुड़ा है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी माना जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल पते कथित तौर पर हैकर्स द्वारा चुरा लिए गए हैं। हैकर्स ने यह डेटा चुराकर उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है। इससे पहले भी, कम से कम 400 मिलियन ईमेल पते और फोन नंबर चोरी होने की सूचना मिली थी, हैकर्स की पहचान या स्थान अभी भी ज्ञात नहीं है।

पिछले साल अक्टूबर में अरबपति एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद यह हैकिंग का सबसे बड़ा मामला है। रायटर की खबर के अनुसार इज़राइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, “दुर्भाग्य से बहुत बड़ी हैकिंग हुई है। इससे टार्गेट फ़िशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने इसे “यह अब तक के सबसे बड़े डेटज्ञ लीक में से एक है।”

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा गया है, “ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वॉंड के निर्माता ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा को देखा और ट्विटर पर कहा कि ऐसा लगता है कि” जैसा बताया गया है, वैसा ही लगता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *