ट्रंप को सताने लगी अपनी कंपनियों की साख बचाने की चिंता, 38 साल पुराने सहयोगी से कर रहे किनारा
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन और उसकी सहयोगी कंपनियों के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पर कर चोरी के मामले में आपराधिक अभियोग दर्ज होने के बाद इन कंपनियों की साख तेजी से गिर रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इन कंपनियों को जांच के असर से बचाने के लिए सीएफओ को कंपनी के कई पदों से मुक्त कर दिया है। ट्रंप ने अपनी कंपनियों के 38 साल पुराने सहयोगी और सीएफओ एलन वीसेलबर्ग से किनारा करना शुरू कर दिया है।
मुकदमा दर्ज होने से पहले प्रमुख पदों पर थे वीसेलबर्ग
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन और उनकी सहयोगी कंपनियों में वीसेलबर्ग आपराधिक अभियोग दर्ज होने से पहले प्रमुख पदों पर थे। अब स्कॉटिश गोल्फ कोर्स, पेरोल ऑपरेशन और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के व्यापार से संबंधित अन्य पदों से वीसेलबर्ग को मुक्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कंपनियां कर संबंधी अपराधों में घिरी हुई हैं। इस मामले की सुनवाई मैनहट्टन के डिस्ट्रक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस और न्यूयार्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिआ जेम्स के द्वारा की जा रही है।
अभियोग में ट्रंप शामिल नहीं
पिछले दिनों ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पर आपराधिक अभियोग दर्ज किया था। इसके बाद सीएफओ वीसेलबर्ग ने डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के यहां समर्पण कर दिया था। अभियोग में ट्रंप को अभी शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अभियोजकों ने कहा है कि जांच चल रही है। अब देख्रना ये है कि क्या ट्रंप वीसेलबर्ग को सीएफओ के पद से भी हटाएंगे या कंपनी से दूर करने के लिए कोई अन्य उपाय करेंगे।