05 December, 2024 (Thursday)

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुरुवार को होगी कोर्ट में पेशी

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम नारायन सोनी है और उसे आज दोपहर तक पुलिस की टीम मुंबई लेकर पहुंचेगी। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नारायन के खिलाफ गांव देवी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है। वह इससे पहले भी पवार को कई बार धमकी दे चुका है।

बता दें कि 3 दिन पहले शरद पवार को उनके सिल्वर ओक बंगले पर फोन करके जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल शरद पवार के आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके ये धमकी दी थी कि वह मुंबई आएगा और देसी पिस्तौल से उन्हें गोली मार देगा। इसके बाद पवार की सुरक्षा में लगी टीम ने गांवदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा था कि फोन करने वाला मानसिक रूप से अस्थिर लगता है क्योंकि वह अक्सर पवार के आवास पर फोन करता है और इस तरह की धमकी देता है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *