01 November, 2024 (Friday)

पेड़ पर लटका मिला प्रधान प्रत्याशी का शव स्वजनों ने लगाया कुछ लोगों पर हत्या का आरोप, क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी, उच्चाधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयजा

एटा। मिरहची थाना क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे ग्राम दतेई के बाहर प्रधान प्रत्याशी का शव खेत में खड़े आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। स्वजनों ने कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने और शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तफ्तीश कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम दतेई निवासी 35 वर्षीय अभयप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिशुपाल सिंह ठाकुर का खेत पर मछली पालन का तालाब है। रविवार की सायं करीब 6ः30 बजे मछली पालन तालाब में पानी करने के लिए अभयप्रताप समबर्सिबिल चलाने गया था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को न सिर्फ चिंता हुई, बल्कि उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं लगा। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे तलाशी के दौरान समबर्सिबिल के समीप आम के पेड़ पर शव लटका मिला। अभयप्रताप के गले में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगा हुआ था। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अभयप्रताप सिंह प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहा था।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, एएसपी क्राइम राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक इरफान खान, मिरहची इंस्पेक्टर मौके पर पहंुच गए और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया गया। मृतक के स्वजनों ने कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने स्वजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद कुछ राजनैतिक लोग भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहंुचे। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *