‘कोविड के कारण चीनी नागरिकों के पर्यटन वीसा रद्द किये गये हैं’
भारत ने आज स्पष्ट किया कि चीनी नागरिकों को दीर्घावधि के पर्यटन वीसा रद्द किये जाने के फैसले का कारण चीन के विभिन्न भागों में कोविड महामारी के असर है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम चौधरी ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में यह सफाई दी। उनसे पूछा गया था कि भारतीय छात्रों को चीन द्वारा आने की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद भारत ने चीनी नागरिकों को जारी दीर्घावधि के पर्यटन वीसा रद्द कर दिये हैं, क्या ये दोनों बातें संबंधित हैं, इस पर प्रवक्ता ने कहा कि आज जानते हैं कि शंघाई समेत चीन के विभिन्न शहरों में कोविड महामारी फैली हुई है। मुझे नहीं लगता है कि यह चीन से पर्यटन वीसा की बहाली का उचित समय है।
प्रवक्ता ने कहा कि आप ये भी जानते हैं कि चीन ने नवंबर 2020 के बाद से भारतीयों के लिए ज्यादातर प्रकार के वीसा देना स्थगित कर दिया है।