01 November, 2024 (Friday)

आज स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना टीका,तैयारी पूर्ण प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

(सिद्धार्थनगर )। कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत 16 जनवरी से होगी। जिले के चार अस्पतालों पर चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पांच लक्षणों के मिलने पर किसी को घबराने की आवश्यता नहीं है। यह जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने दी।
प्रभारी डीएम और मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने विकास भवन के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि प्रथम चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर बांसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर एवं उसका बाजार में फ्रंट लाइन में शामिल सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीकाकरण होगा। इनमें चिकित्सक, एएनएम, स्टाफ नर्स, सीएचओ, सहायक कर्मी, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता के अलावा निजी क्षेत्र के चिकित्सक एवं सहकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सकारात्मक संदेश देने का आह्वान किया और कहा कि नकारात्मक बिंदुओं पर एक बार जिम्मेदार अफसरों से संवाद अवश्य स्थापित कर लें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति को दो बार टीका लगेगा। दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाए जाएंगे। टीका लगने के बाद इंजेक्शन स्थल पर दर्द या सूजन के साथ ही हल्का बुखार, बेचैनी, हरारत और दाने निकलने पर घबराने की जरूरत नहीं है। यह आम है। टीका के सफल होने का संकेत है। अन्य लक्षण मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर संवाद स्थापित करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *