संगठन को मजबूत करने पर कांग्रेसियों ने दिया बल
एटा। ब्लॉक शीतलपुर की न्याय पंचायत करतला पर शनिवार को विधानसभा प्रभारी नैना शर्मा, सह प्रभारी नीरज मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पालीवाल के नेतृत्व में बूथ स्तर की आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने संगठन को मबजूत करने पर बल दिया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मुनेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश मे बैठी हुई मोदी सरकार ने कोरोना काल मे किस तरह से किसान विरोधी तीन काले कानून विधेयक पास कराये जबकि देश का अन्नदाता दिल्ली से लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर विरोध कर रहा है। आज देश की गिरती अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी, भुखमरी जैसे हालत पैदा हो रहे हैं, केंद्र सरकार हिटलरसाही रवैया के तहत अम्बानी के इशारे से काम कर रही है। कोरोना काल के बाद अभी स्कूल तक खोले नही गए है, जिससे बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
बैठक में डा. मुनीष सोलंकी, सुरेनद्र श्वेरी सविता, अनिल सोलंकी, नीरज यादव, सन्तोष उपाध्याय, वीरपाल धनगर, प्यारे लाल शाक्य, अवधेश कुमार, अदनीष, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र लोधी, श्रीनिवास, सलमान खान, रामगोपाल, अरूण गाँधी, अमर सिंह लोधी, प्रेम लोधी, किशोर लोधी, प्रेम प्रकाश लोधी, जयवीर सिंह सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे। बैठक का संचालन योगेश राजपूत ने किया।