फर्जीवाड़े से बचने के लिए पावर कारपोरेशन के अधिकृत ऐप पर जमा करें बिल
लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं को धोखेबाजों द्वारा ऐसे कॉल.मैसेज किये जा रहें हैं जिसमें बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। साथ ही उपभोक्ताओं को दिये गये मोबाइल न बर पर स पर्क करने की बात कही जाती है। ऐसे में कई उपभोक्ता फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने विभाग के अधिकृत ऐप के अलावा किसी अन्य लिंक या ऐप को ना खोलने की सलाह दी है। जिससे उपभोक्ता फर्जीवाड़े से बच सकें। पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ जनस पर्क अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा केवल यूपीपीसीएलटी व यूपीपीसीएलए हैडर द्वारा ही एसएमएस भेजे जाते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य माध्यम से एसएमएस प्राप्त होता है तो उस पर दिये गये लिंक को न खोले ना किसी ऐप को डाउनलोड करें और न ही किसी व्यक्तिगत बैंक खाता में बिल भुगतान करें। ऐसे करने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। जनस पर्क अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अधिकृत कलेक्शन के माध्यम से अपना बिल जमा करने की अपील की है।
इन स्थानों पर जमा कर सकतें है बिल
पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के लिए कई केन्द्र बनाये गये हैं।
बिजली विभाग का काउंटर,
जनसुविधा केन्द्र
विद्युत सखी
मीटर रीडर
राशन दुकान
कोऑपरेटिव बैंक
ई.सुविधा समेत विभागीय वेबसाइड पर डेविड एवं के्रडिड कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकतें है। अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी अन्य माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए कहा जाता है तो उस पर ध्यान न दें।