त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत कार्यालयाध्यक्षों के साथ की बैठक त्रिस्तरीय पंचायत के दृष्टिगत वांछित सूचनाएं अपलोड कराए
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०२१ के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों के साथ एक अति आवश्यक बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-२०२१ को सुचारू एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर २० जनवरी २०२१ तक प्रत्येक दशा में फील्ड कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी कार्यालय द्वारा वांछित सूचना निर्धारित पोर्टल पर अपलोड नहीं कराई गई तो संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरूद्व आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अधूरी सूचनाएं अपलोड कराई गई हैं, वे सभी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में तत्काल पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि २० जनवरी २०२१ के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा पोर्टल बन्द कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, समस्त उप जिला अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कार्यालय अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।