त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गाँवों पर रखे पैनी नजर : एसपी
( सिद्धार्थनगर ) सोमवार को पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने ढ़ेबरुआ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर उनको गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद थाना परिसर में साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया। थाने में सीसीटीएनएस रुम,कम्प्यूटर कक्ष, पुलिसकर्मियों की बैरक, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क,थाना कार्यालय,हवालात और कर्मचारियों के आवास में पहुंचकर वहां की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने भोजनालय में कर्मचारियों के खानपान की सामग्री और गुणवत्ता की जानकारी ली। थाने में उपलब्ध अस्त्र-शस्त्र के रखरखाव को देखा। परिसर में माल मुकदमाती का निरीक्षण भी किया। एसपी ने अभिलेखों का अवलोकन करते हुए रिकार्ड अपडेट रखने और रखरखाव को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायतों में होने वाले छोटे छोटे विवादों पर नजर रखने के लिए भी पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया तदुपरांत उन्होंने चौकीदारों को कम्बल भी वितरित किया।इस दौरान सीओ शोहरतगढ़ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, उपेंद्र सिंह, रतीश चंचल पाण्डेय, चौकी प्रभारी बढनी विक्रम अजीत राय आदि लोग मौजूद रहे।