12 April, 2025 (Saturday)

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना से दिल्ली आने वालों को 14 दिन रहना होगा क्वरांटाइन, सीएम केजरीवाल ने जारी की नई गाइडलाइंस

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तीसरी लहर को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन  किया जाएगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक जो लोग ट्रेन, बस या हवाई जहाज किसी भी ट्रांसपोर्ट से दिल्ली आएंगे तो उनहें इंस्टीट्यूशनल या पेड क्वारंटाइन करना होगा। 72 घंटे पहले जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है और जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें सिर्फ सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली होते हुए बिना रुके कहीं और जाने की इजाजत होगी, जो लोग बिना लक्षण वाले हें और ऑफिशियल काम से दिल्ली आ रहे हैं उनके क्वारंटीन रहना जरूरी नहीं है।

पर्याप्त ऑक्सीजन मिले तो 9500 बेड तैयार होंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि हमने बहुत बड़े स्तर पर योजना बनाई है कि अगर हमें 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिलती है, तो हम राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 5 हजार बेड बना सकते हैं। हम लोगों ने बुराड़ी अस्पताल में दो जगह 2500 बेड बनाए हुए हैं। कामनवेल्थ गेम्स विलेज के अंदर एक हजार बेड तैयार किए हैं। यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के अंदर एक हजार बेड तैयार किए हुए हैं। इस तरह, अगर हमें समुचित मात्रा में ऑक्सीजन मिले तो, हम 9000 से 9500 बेड तुरंत तैयार कर सकते हैं। अगर 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन आने लग गई, तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं होने देंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *