24 November, 2024 (Sunday)

जल्द आ रहा Oneplus का ये धांसू फोन, मिलेगे कई शानदार फीचर्स

OnePlus कंपनी  3 अगस्त को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10T लॉन्च करने जा रहा है इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और ऑक्सीजनओएस 13 सपोर्ट देखने को मिलेगा। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है।

एक डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, OnePlus Ace Pro नाम का एक डिवाइस जल्द ही आने वाला है। इसमें 16 जीबी रैम और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि कंपनी घरेलू और विदेशी बिक्री के लिए अक्सर एक फोन को दो अलग-अलग नाम दे रही है।

इसलिए यह मान लेना उचित है कि वनप्लस ऐस प्रो वास्तव में 10T है। ऐसा बताया जा रहा हैं कि OnePlus 10T 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वनप्लस के चाहने वालों के लिए 16 जीबी रैम का विकल्प भी अच्छी खबर है।

ऐसी भी संभावना है कि Ace Pro और 10T दो अलग-अलग स्मार्टफोन हों। भले ही हम कंपनी का नाम बदलने के चलन को भूल जाएं, फिर भी हमें संदेह है कि कंपनी एक साथ दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर काम करेगी,वो भी ऐसे समय में जब सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *