01 November, 2024 (Friday)

ये 6 भारतीय खिलाड़ी हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 हुए सीरीज से बाहर, 3 विस्फोट बल्लेबाज शामिल- Reports

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। मंगलवार को भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद दूसरे टी20 मैच को स्थगित कर दिया गया था। अब खबर है कि क्रुणाल के संपर्क में आने वाले 6 खिलाड़ी अगले दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। Inside Sport की रिपोर्ट के मुताबिक क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आने वाले पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। अब इन सभी खिलाड़ियों अगले कुछ दिन तक टीम से अलग रहना होगा जिससे साफ है कि यह सभी अब अगले दो मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो आखिरी दो मैच में भारतीय टीम अगले छह नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

टीम इंडिया दूसरे टी20 में बुधवार को शाम 8 बजे से कोलंबो में खेलने उतरेगी। जानकारी के मुताबिक अब तक इस मैच को लेकर कोई खबर नहीं है। टीम इस मैच में अपनी अलग प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी। श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था। इसमें से 7 खिलाड़ी अब बाहर बैठेंगे और बाकी बचे हुए 13 में से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।

मंगलवार को क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। बीसीसीआइ ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया था कि दूसरे टी20 मैच को एक दिन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *