तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में क्या बदलाव हो सकते हैं, कौन होगा बाहर- गावस्कर ने बताया
भारत व इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 317 रन से हार मिली, लेकिन मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है और चुनौतियां बाकी है क्योंकि दो टेस्ट मैच अभी खेले जाने हैं। अब टीम इंडिया को 24 फरवरी को अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। जाहिर है दूसरा मैच हार चुकी इंग्लैंड वापसी की जीतोड़ कोशिश करेगी और भारतीय टीम को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए दोनों मुकाबले काफी अहम होंगे।
अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि, भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है। गावस्कर ने कहा कि, पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को शामिल किया जा सकता है क्योंकि अब वो गेंदबाजी करने के लिए भी पूरी तरह से फिट हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, टीम से कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है जिससे कि, जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकें। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दिया गया था।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा कि, मैं पूरी तरह से श्योर नहीं हूं, लेकिन अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं तो भारतीय टीम पिच को देखते हुए उन्हें मौका दे सकती है। हालांकि मुझे ये भी नहीं पता है कि मोटेरा कि पिच किस तरह का बर्ताव करने वाली है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि, भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी।
गावस्कर ने आगे कहा कि, टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा व मो. सिराज के साथ पिंक बॉल टेस्ट में मैदान पर उतरेगी। वहीं उन्होंने कहा कि, कुलदीप यादव बाहर होंगे और उनकी जगह बुमराह टीम में आएंगे। उन्होंने कहा कि, बुमराह की जरूर टीम में वापसी होगी और टीम इंडिया बुमराह, इशांत व सिराज के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण करेगी। वहीं कुलदीप यादव टीम से बाहर कर दिए जाएंगे क्योंकि ये पिंक बॉल टेस्ट मैच है।
गावस्कर ने आगे कहा कि, डे-नाइट टेस्ट में शाम के वक्त गेंद का अप्रोज कुछ अलग होता है। जब आप लाइट में खेलते हैं तो यह पूरी तरह से अलग सीम होता है और इसलिए मुझे लगता है कि, टीम में एकमात्र बदलाव होगा जो बुमराह को रूप में होगा जो कुलदीप की जगह आएंगे।