22 November, 2024 (Friday)

लगातार छठे दिन शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 135 अंक टूटा

नई दिल्ली :  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार छठे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 135.37 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़कर 51,360.42 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.10 अंक यानी 0.44 फीसदी टूटकर 15,293.50 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और कच्चे तेल के दाम में तेजी से शेयर बाजार नीचे आया। इससे पहले दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 392 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 51,103 पर और निफ्टी 116 अंक यानी 0.76 फीसदी फिसलकर 15,244 पर कारोबार शुरू किया था।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, विप्रो, डा. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर मुख्य रूप से नुकसान में शामिल रहे। वहीं, फायदे में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 4 शेयर बढ़त में रहा, जबकि 26 शेयरों में गिरावट रहे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी लुढ़कर 51,495.79 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15,360.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *