सत्यजीत रे की जयंती पर ‘साहित्य-सिनेमा आज ओ विभूतिमय’ नाटक का हुआ मंचन



सत्यजीत रे की जयंती पर विभूति भूषण स्मृति संरक्षण समिति ने बैरकपुर नगर पालिका और दिशा नेत्र अस्पतालों के साथ मिलकर सुकांता सदन बैरकपुर में ‘साहित्य-सिनेमा आज ओ विभूतिमय’ नामक एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर मित्रा बंदोपाध्याय ने स्वागत गीत गाया, जिसके बाद आलोकपर्णा गुहा और उनकी टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बंगाली फिल्म ‘पाथर पांचाली’ के साथ-साथ प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गौतम घोष की एक लघु फिल्म ‘फकीर’ का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, दिशा नेत्र अस्पताल के सीएमडी डॉ देबाशीष भट्टाचार्य, जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुरंजन दास, जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्यामंतक दास और अन्य लोग मौजूद थे।