06 April, 2025 (Sunday)

The Kapil Sharma Show में पहुंचे गोविंदा तो फिर गायब हुए कृष्णा अभिषेक, लोगों का फूटा गुस्सा

सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ शो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। न सिर्फ शो के दर्शक कपिल शर्मा के इस शो का लुत्फ उठाते हैं, बल्कि यहां आने वाला हर मेहमान भी इसका बहुत बड़ा फैन होता है। इस बार कपिल के शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कपिल गोविंदा से कुछ सवाल जवाब करते दिख रहे हैं। तो वहीं गोविंदा भी कपिल के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।

वीडियो में कीकू शारदा, सिमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी मस्ती करते दिख रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कृष्णा अभिषेक मिसिंग हैं और लोगों को यही बात हज़म नहीं हो रही है। वीडियो पर कमेंट कर के लोग ये सवाल कर रहे हैं कि जब भी गोविंदा आते हैं तो कृष्णा अभिषेक को क्यों गायब कर दिया जाता है। लोग इस बात पर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं कि जब गोविंदा को बुलाया जाता है, उस एपिसोड में से ‘सपना’ यानी कृष्णा को गायब कर दिया जाता है। कपिल शर्मा के दर्शक इस बात की निंदा कर रहे हैं। देखें लोग वीडियो में कृष्णा के न दिखने पर कैसे अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि ये एपिसोड का एक बहुत छोटा सा वीडियो है, कृष्णा इसमें होंगे या नहीं ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन लोग सिर्फ वीडियो देखकर इसलिए गुस्सा कर रहे हैं क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका जब गोविंदा अपने परिवार के साथ यहां आए थे उस एपिसोड में कृष्णा को नहीं बुलाया गया था। इस बात पर काफी बयानबाज़ी भी हुई थी। उस वक्त एपिसोड से गायब होने पर कृष्णा ने कहा था,’मेरे ना आने की वजह मामा गोविंदा नहीं बल्कि मामी सुनीता थीं। मामी नहीं चाहती थीं कि जब वो लोग आएं तो मैं शो में आऊं। इसलिए उनकी एंट्री से पहले मैंने अपना एक्ट खत्म कर दिया। ये मेरे लिए काफी दुखद और शॉकिंग था, क्योंकि मेरा कैरेक्टर ‘सपना’ शो का अहम हिस्सा है। लेकिन मैंने इन सब बातों के नजरअंदाज किया और ना आना बेहतर समझा क्योंकि मैं कोई हंगामा नहीं चाहता था’।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *