तहसील बांसी के संभावित बाढ़ क्षेत्रो का एन डी आर एफ ने किया दौरा
( सिद्धार्थनगर ) आगामी मानसून को देखते हुऐ एन डी आर एफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता ने श्री जग प्रवेश एसडीएम से मुलाकात की और संवेदनशील बाढ़ क्षेत्रों की जानकारी लिए एवंम बाढ़ कार्य योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया , वही मानसून सत्र के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है, जनपद सिद्धार्थनगर कि प्रमुख नदियां राप्ती, बूढ़ी राप्ती, वानगंगा और अन्य नदिया विद्यमान है, जो मानसून सत्र में पहाड़ी क्षेत्र मे बारिश होने के कारण आवश्यकता से ज्यादा उपयुक्त नदियों में पानी आ जाता है जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसी स्थिति में राहत और बचाव कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, इसको ध्यान में रखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर के दीपक मीणा डी एम के पहल पर राहत एवंम बचाव कार्य करने हेतु एन डी आर एफ की एक टीम नौगढ़ तहसील जिला सिद्धार्थ में तैनात किए हैं,जो संभावित बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करके संवेदनशील -अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर रहे हैं ताकि बाढ़ के दौरान त्वरित कार्रवाई किया जा सके और बाढ़ से होने वाले जनधन के नुकसान को रोका जा सके | और बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,ताकि बाढ़ के दौरान कम से कम जन-धन का नुकसान हो । इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज दिनांक 25 जून को बांसी तहसील में एनडीआरएफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता व जग प्रवेश एसडीएम और तहसील के अन्य कर्मीक, टीम के अन्य रेस्क्यूर ने क्षेत्र का दौरा किया और गांव के लोगों से बात-चीत भी किया, बातचीत के दौरान टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी दिया एवंम कोविड-19 के संक्रमण से भी अवगत कराया और लोगों को जागरूकता संदेश दिया ।