IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, आई तकनीकी खराबी, दिल्ली से भुवनेश्वर की थी उड़ान
विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर रनवे नंबर 28 पर फ्लाईट की एमरजेंसी लेंडिंग की गई है। जानकारी के अनुसार यह दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट थी। दिल्ली से यह फ्लाइट उड़ी। बताया गया कि फ्लाइट के हाडरोलिक में कुछ खामी थी। इसके बाद 8.18 बजे इस बारे में कॉल किया गया और दो मिनट बाद यानी 8.20 बजे इसकी लैंडिंग हो गई।
दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) की थी। डीजीसीए सूत्रों का कहना है कि विस्तारा की फ्लाइट ए320 का ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान एयर टर्न बैक में फंस गया था। विमान की 8.20 बजे पर सुरक्षित लैंडिंग हुई।
डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान के पायलट को पता चला कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया है। इसकी सूचना पायलट ने एटीसी को दी, जिसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं और अलर्ट घोषित कर दिया गया।
वहीं, विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि 9 जनवरी 2023 को दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए चलने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके 781 में टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक मामूली तकनीकी खराबी का पता चला। एहतियाती कदम के रूप में पायलटों ने वापस मुड़ने का फैसला किया और विमान दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। एक वैकल्पिक विमान की तुरंत व्यवस्था की गई है। यात्रियों की हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा विस्तारा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
हाल ही में हुई दो घटनाओं की वजह से डीजीसीए पहले से ही पूरी तरह चौकन्ना है। दरअसल, 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट जो न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। उसमें नशे में धुत एक शख्स ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस शर्मनाक हरकत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस पर डीजीसीए सख्त हो गया था।
वहीं, दिसंबर की शुरुआत में एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। यह घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में हुई थी।