24 November, 2024 (Sunday)

शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना,सौंपा ज्ञापन

(सिद्धार्थनगर )। प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय उपवास एवं धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम विलास यादव तथा संचालन जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र ने की।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप प्रधानाचार्य संघ के मण्डलीय अध्यक्ष भानु प्रताप मिश्र और ढुनमून प्रसाद द्विवेदी धरना स्थल पर मौजूद रहे। उपवास के बाद करीब 4 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको को समान कार्य समान वेतन, उनकी सेवा शर्ते लागू करने, सहायक विद्यालयांे में 7 (क) के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकांे को उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य का समान वेतन देने, तदर्थ शिक्षकांे को विनिमित करने, चयन बोर्ड की धारा 21 को लागू रखने, निः शुल्क चिकित्सा व्यवस्था अनुमन्य करने, जिले के शिक्षकांे की विभिन्न देयकों को समय से देने सहित 14 मांग शामिल हैं। कार्यक्रम को विजय वहादुर वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, दिनेश मणि, बैजनाथ चैरसिया, चंद्रभान पहलवान, संतोष दूबे, राम निवास कुशवाहा, राम विलास यादव सहित आदि ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष राम विलास यादव ने शिक्षक साथियों से हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आवाहन किया और प्रदेश सरकार से शिक्षकों की मांगों को अति शीघ्र निस्तारित करने की बात कही। इस अवसर पर तारिक काजी, श्रवण कुमार तिवारी, दयाशंकर यादव, हरेंद्र बहादुर सिंह, शमशेर यादव, विक्रम यादव, रमेश त्रिपाठी, इकरार अहमद, शेष नारायण ओझा, आरपी सिंह, राजेश शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *