Tata मोटर्स की कारें होंगी महंगी, कंपनी इस साल तीसरी बार बढ़ाएगी कीमत!
पिछले कुछ दिनों से कई वाहन निर्माताओं कंपनियों ने देश में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। अब इस लिस्ट में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का भी नाम शुमार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने औपचारिक रूप से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, हालांकि यह नहीं बताया कि बढ़ी हुई कीमतें कब से लागू होंगी। इसके अलावा कंपनी ने इस बात का भी खुलासा नहीं किया है कि, टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर्स व्हीकल पर कितने दाम बढ़ाने जा रही है।
गौरतलब है कि इस साल भारत में टाटा कारों की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी होगी। टाटा ने इस साल जनवरी में पहली बार अपने वाहनों की कीमतों में 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद मई 2021 में कंपनी ने एक और मूल्य वृद्धि की जब घरेलू वाहन निर्माता ने भारत में अपनी कारों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि की। फिलहाल यह स्पष्ट है कि कार की कीमतों में वृद्धि का निर्णय इनपुट लागत में अत्यधिक वृद्धि है। हालांकि कंपनी अपने वाहनों की कीमत कब से लागू करेगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने से दाम में बढ़ोतरी कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नेक्सॉन, अल्ट्रोज़ और हैरियर जैसी कारों के डार्क एडिशन की झलक दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कारें कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें भारत में जल्द ही लांच कर सकती है। वहीं इसके साथ ही कंपनी के इस डार्क एडिशन की बुकिंग 7 जुलाई यानी कल से शुरू हो सकती है।
दाम बढ़ाने को लेकर टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, “भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही कारों और एसयूवी की अपनी ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज की कीमतों में उचित वृद्धि करने का इरादा रखती है। सभी इनपुट लागतों में तेजी आ रही है, इसका विशेष कारण स्टील और कीमती धातुओं सहित अन्य आवश्यक कच्चे माल की लागत में निरंतर हो रही वृद्धि है।