22 November, 2024 (Friday)

Swiggy HDFC Bank Credit Card के यूजर्स के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली. अगर आप स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब इस क्रेडिट कार्ड के कैशबैक स्ट्रक्चर को संशोधित किया गया है. यह बदलाव 21 जून, 2024 से प्रभावी होंगे. 21 जून से अर्न कोई भी कैशबैक स्विगी मनी (Swiggy Money) के बजाय क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा. इसका मतलब है कि कैशबैक अगले महीने के स्टेटमेंट बैलेंस को कम कर देगा.

ध्यान देने वाली बात है कि स्विगी मनी के पैसे का इस्तेमाल केवल स्विगी प्लेटफॉर्म के भीतर ट्रांजैक्शन के लिए ही किया जा सकता है. 21 जून से कैशबैक आपके स्टेटमेंट में दिखेगा. इस तरह से आपके बिल में कमी आ जाएगी.

कार्ड के खास फीचर्स-

  • वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्डहोल्डर्स को स्विगी वन (Swiggy One) की 3 महीने की मेंबरशिप फ्री मिलेगी.
  • अगर यूजर्स Swiggy के माध्यम से कुछ ऑर्डर करते हैं और इस कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर महीने 1500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
  • इस कार्ड के जरिए Amazon, Flipkart, Nykaa, Ola, Uber समेत सैकड़ों ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर की गई खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर महीने 1500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
  • इसके अलावा ग्राहक अन्य सभी खर्चों पर 1 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इस कैटेगरी में हर महीने 500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
  • रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
  • यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
  • कार्ड के चार्जेज
    >> इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 500 रुपये है.
    >> इस कार्ड की रिन्यूअल मेंबरशिप फी 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फी माफ कर दी जाती है.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *