Suhana Khan ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज



बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सुहाना अपने लुक और ड्रेस को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो जेब्रा पैटर्न टॉप में नजर आ रही हैं। फोटो में उनका स्टाइल लोगों को आकर्षित कर रहा है। फोटो में दिख रहे उनके नेल्स पर भी अलग-अलग कलर की नेल पॉलिश लगी हुई है। सुहाना की ये फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है, और अब तक इस फोटो को ढाई लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन की पोती और सुहाना की ख़ास दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी पोस्ट को लाइक कर कमेंट में उनकी तारीफ की है। नव्या की फोटो पर सुहाना ने एक दिल वाली इमोजी शेयर की है।
आपको बता दें कि सुहाना इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं। सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिस्क स्कूल ऑफ द आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना अपने पिता शाहरुख खान की तरह कलाकार बनाना चाहती हैं। वो लंदन में विलियम शेक्सपियर के एक नाटक ‘रोमियो और जूलियट’ में हिस्सा ले चुकी हैं। शाहरुख खान ने भी उनकी इस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की थी। बेटी की तारीफ में पापा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘लंदन में मेरी जूलियट के साथ, सभी कलाकारों ने क्या शानदार प्रदर्शन किया है। पूरी टीम को बधाई’।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि, ‘सुहाना अगर एस्ट्रेस बनना चाहती हैं और इंडस्ट्री में आना चाहती हैं तो उसे पहले एक्टिंग सीखनी होगी। उन्होंने बताया था कि उनके कई दोस्त चाहते हैं कि मेरे बच्चे इंडस्ट्री में आएं और कल से ही काम शुरू कर दें, लेकिन ये अभी उनके एक्टिंग करने का वक्त नहीं हैं’।