छात्रो के वैक्सीनेशन कराने मे आनाकानी करने वाले प्रबंधक पर हो कार्रवाई – डीएम कोविड की नियमित समीक्षा बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कोविड निगरानी समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया को निर्देश दिया कि एएनएम व आशा टीका न लगने वाले लोगो की पहचान करें।
जिलाधिकारी शुक्रवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में कोविड की नियमित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कोविड पॉजिटिव मामले, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैंपल एकत्रीकरण, आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्टिंग कंटेनमेंट जोन, विद्यालयों में वैक्सीनेशन सहित तमाम महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र वर्मा को निर्देशित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रथम डोज और द्वितीय डोज से वंचित लोगों से टीम के माध्यम से बात करने के निर्देश दिया। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारो के साथ मीटिंग कर सभी कोटेदारों के पास ड्यूलिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, वैक्सीनेटर, वेरिफायर को प्रशिक्षित करने पर जोर देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से सभी विद्यालयों में 14 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाने को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि छात्रो के वैक्सीनेशन कराने में जो विद्यालय प्रबंधक आनाकानी कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अस्पतालों में सक्रिय दलालों की शिकायत पर डीएम श्री लिंगम ने अस्पताल के सभी दलालों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।