एप के जरिए छात्रा से दोस्ती की, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल Gorakhpur News
एप के जरिए दोस्ती करने वाला जालसाज तीन माह से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल की धमकी देकर उससे रुपये मांग रहा था। बदनामी के डर से छात्रा ने उसके खाते में 10 हजार रुपये भेज भी दिए। जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने गगहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना बांसगांव पुलिस कर रही थी। साइबर सेल की मदद से थाना प्रभारी ने छात्रा से मिलने आए आरोपित को पकड़ लिया। गगहा क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा है।
ऐसे हुई जान पहचान
फ्रेंडस एप के जरिए उसकी जान पहचान बिहार, जमुई के महुगांव निवासी रंजीत यादव से हुई थी। आनलाइन चैटिंग के दौरान एक – दूसरे का नंबर लेकर दोनों बात करते थे। इस दौरान रंजित ने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांग रहा था। 10 हजार रुपये मिलने के बाद अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था। जिसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो उन्होंने गगहा थाने में जालसाजी, धमकी देने व आइटी एक्ट का केस दर्ज करा दिया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बांसगांव जेएन सिंह कर रहे थे। सोमवार को रंजित छात्रा को अपने साथ ले जाने गोरखपुर पहुंचा। कौड़ीराम में लोकेशन मिलने पर बांसगांव पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ।
एंटी रोमियो विंग ने स्वयंसेवकों को किया जागरूक