आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त



मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके चलते पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल एक युवती की शिकायत पर उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार करने पहुंची, पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा। आरोपी नंदराज यादव ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाये, जिससे डायल 100 के वाहन को नुकसान पहुंचा है। दरअसल धवारी की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को फोन करके बतलाया कि उसका प्रेमी नंदराज यादव दूसरी शादी रचा रहा है। इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गयी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है।