24 November, 2024 (Sunday)

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे आया

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 755.72 अंक टूटकर 59,999.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 179.00 अंक गिरकर 17,934.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

jagran

घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। बुधवार को भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 74.70 पर आ गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.70 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.58 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 95.67 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 88.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *