शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 46000 और निफ्टी 13500 के पार खुला



शेयर बाजार आज एक बार फिर पटरी पर लौट आया। शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को 46,060 के पार खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। सौ अंक की तेजी के साथ 46,060.32 के स्तर पर खुलने वाला सेंसेैस शुरुआती कारोबार में 46,110.11 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी आज 13,512.30 के स्तर पर खुला।
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने 46,212.53 के ऊपरी स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 249.43 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 46,209.31 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 13,551.50 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया में गिरावट हुई।
गुरुवार का हाल: शेयर बाजार में पांच दिन की तेजी थमी
शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को टूट गया। सेंसक्स करीब 144 अंक घटकर और निफ्टी 50 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।
कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ।
इनपुट: भाषा