शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद: सेंसेक्स 773 अंक टूटा, निफ्टी 17400 के नीचे आया
वैश्विक बाजारों में ताजा बिकवाली के बीच आईटी और वित्तीय शेयरों में भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स शुक्रवार को 773 अंक टूट गया। व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली से भी धारणा प्रभावित हुई। आज सेंसेक्स (BSE Sensex Today) 773.11 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58152.92 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 231 अंकों यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17374.80 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से करीब 27 स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। आज सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा में रहा। इसके बाद इंफोसिस, एचसीएल टेक, एसबीआई, कोटक बैंक और एचडीएफसी का स्थान रहा। टेक महिंद्रा के शेयर्स 2.93 फीसद तक गिर गए।
टॉप गेनर की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक टॉप पर रहा, इसके अलावा एनटीपीसी और टाटा स्टील हरे निशान में बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग, सियोल और शंघाई में शेयर नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो मजबूती के साथ बंद हुआ।
दोपहर के कारोबार में यूरोप के स्टॉक एक्सचेंज भारी बिकवाली के दबाव में थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसद बढ़कर 91.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, 1,732.58 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 24 पैसे टूटकर 75.39 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिका में जनवरी की महंगाई दर के 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में तीव्र वृद्धि की आशंका से रुपये में गिरावट आयी। कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर प्रतिकूल असर पड़ा।