01 November, 2024 (Friday)

Stock Market at Record High: सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 50,000 का आंकड़ा, निफ्टी भी 14,700 के पार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार अब तक के एतिहासिक उंचाई 50,000 पर पहुंच गया। सुबह 09:20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 275.61 अंक उछलकर 50,067.73 के स्तर पर और निफ्टी 85.00 अंक मजबूत होकर 14,729.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 393.83 अंक की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 123.50 अंक की तेजी के साथ 14,644.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के शेयर

सेंसेक्स के शेयरों में BAJAJFINSV में 3.45 फीसद तेजी रही, इसके बाद RELIANCE, INDUSINDBK, HCLTECH,  BAJAJ-AUTO के शेयर रहे। वहीं, गिरवट वाले शेयरों में` TCS, HDFC, HDFCBANK और BHARTIARTL रहे।

एशियाई शेयर आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। दरअसल, निवेशकों को नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से COVID-19 महामारी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अधिक आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद थी।

बाजार में उछाल आने की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों का लगातार निवेश करना भी है। जनवरी में अब तक एफआईआई ने 20,236 करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण को लेकर लगातार सकारात्म खबरों से बाजार में उछाल जारी है।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 39.97 अंक की बढ़त के साथ 49,438.26 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 12 अंक की मामूली तेजी के साथ 14,533.20 के स्तर पर खुला था।

एमेजॉन को झटका देते हुए सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस को अपनी परिसंपत्ति बेचने की योजना को मंजूरी दे दी है। 24,713 करोड़ रुपये के इस सौदे पर सेबी की मुहर से रिलायंस-फ्यूचर को बड़ी राहत मिली है। इससे रिलायंस के शेयरों में तेजी आई।

रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, बीएसई सेंसेक्स ने आज 50,000 अंक का आंकड़ा छू लिया है। भारत के पूंजी बाजारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि सेंसेक्स ने 21 जनवरी को 50,000 का आंकड़ा छू लिया है। पिछले 5,000 अंकों की बढ़त महज 32 कारोबारी सत्रों में हुई है। इसकी वजह भारतीय बाजार में कोरोना टीका लगना शुरू होना और लगातार एफपीआई प्रवाह से यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा, आगामी केंद्रीय बजट के बाद हमें बाजार में कुछ अस्थायी ब्रेक देखने को मिल सकता है।

सेंसेक्स में बढ़त का सिलसिला देखा जाए तो मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्टूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। 18 नवंबर को सेंसेक्स 44180 के स्तर पर पहुंच गया। 28 दिसंबर को सेंसेक्स 47353 के स्तर पर बंद हुआ था। 11 जनवरी को सेंसेक्स 49269.32 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी तकनीकी अनुसंधान के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा, मजबूत वैश्विक बाजारों ने गुरुवार को सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स को जादुई 50000 अंक पर पहुंचाने में मदद की। बीएसई सेंसेक्स 50096.57 के उच्च स्तर पर खुला और 50126.73 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 40000 से 50000 तक के सफर में इसमें अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। सेंसेक्स के 40000 से 50000 तक बढ़ने में फार्मा, आईटी और धातु और चयनात्मक बैंकिंग शेयरों का प्रमुख योगदान रहा।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 211.40 अंक ऊपर 50,003.52 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 146 अंक ऊपर 14,790.70 के स्तर पर था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *