STF का शिकंजा: यूपी पुलिस जेल वार्डर परीक्षा से पहले अभ्यर्थी समेत 8 गिरफ्तार
UP Police Constable Exam 2020: जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस की परीक्षा से पूर्व प्रयागराज एसटीएफ ने शुक्रवार रात परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा किया। तीन अभ्यर्थी समेत गैंग से जुड़े कुल 8 आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख 70 हजार रुपया, एक टवेरा, एक बाइक, परीक्षा से संबंधित पांच प्रवेश पत्र, अभ्यर्थियों के 22 हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मूल अंक व प्रमाण पत्र, विभिन्न बैंकों के पांच चेक बुक, 10 मोबाइल, निवास प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, सात एटीएम कार्ड पैन कार्ड, चार ड्राइवर लाइसेंस पासबुक आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी वाराणसी स्थित एक परीक्षा केंद्र में सेटिंग करके नकल कराने वाले थे। इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की धरपकड़ में देर रात तक एसटीएफ लगी रही।
एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग जेल वार्डर और फायरमैन परीक्षा के दौरान धांधली करने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइंस से फर्जीवाड़ा करने वाले पांच नकल माफिया व तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अभ्यर्थियों से 7 लाख में परीक्षा पास कराने का सौदा तय हुआ था। बदले में उन्होंने 70-70 हजार रुपया एडवांस दिया था। नकल माफियाओं ने बदले में सभी अभ्यर्थियों का अंकपत्र और प्रमाण पत्र अपने पास रख लिया था। जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए दो अभ्यर्थियों की परीक्षा वाराणसी में थी। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि सीएनजी इंटर कॉलेज लोढान, शिवपुर वाराणसी में सोनू नामक युवक ने नकल कराने की जिम्मेदारी ली थी। शुक्रवार रात में गैंग से जुड़े सभी आरोपी वाराणसी पहुंचने वाले थे। वहीं परीक्षा केंद्र से पेपर आउट कराकर बाहर लाते और उसे सॉल्व करके अभ्यर्थियों तक पहुंचाते। बदले में उन्हें भी 70 हजार रुपया देने का सौदा हुआ था।
पकड़े गए आरोपी
1 मान सिंह यादव-नवाबगंज, प्रयागराज
2 विकास पटेल- लोहता बाजार, वाराणसी
3 दिलीप कुमार- मऊआइमा प्रयागराज
4 मंगल यादव- मऊआइमा प्रयागराज
5 शिवकुमार – मऊआइमा प्रयागराज
अभ्यर्थी
6 सत्यम पटेल -सोरांव प्रयागराज
7 महेश कुमार- मऊआइमा प्रयागराज
8 राज गब्बर -सोरांव प्रयागराज