राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक दी जा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 164.59 करोड़ से ज्यादा खुराक : केंद्र
देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक केंद्र की तरफ से कोरोना वैक्सीन की 164.59 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन प्रदान की जा चुकी हैं। वैक्सीन की ये खुराक सरकार के फ्री-आफ-कास्ट चैनल के तहत और डायरेक्ट स्टेट प्रोक्योरमेंट कैटेगरी के जरिए मुहैया कराई गई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की अभी तक 1,64,59,69,525 खुराक प्रदान की गई हैं।
केंद्र ने यह भी बताया कि 12.38 करोड़ से अधिक (12,38,35,511) शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जो लोगों को लगाई जानी हैं। इस बीच, देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान में पात्र लाभार्थियों को टीके की 1,66,03,96,227 खुराक दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में कोरोना के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। मंत्रालय ने यह भी कहा, कोरोना टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों की 75 फीसद डोज की राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी।