12 December, 2024 (Thursday)

एसएसपी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले छ अभियुक्त गिरफ्तार कप्तान ने टीम को 25000 दिया इनाम

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का फर्जी फेसबुक आईडी अकाउंट बनाकर शुभचिंतक से मैसेंजर व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग करने वाले गिरोह के छ अभियुक्तों को साइबर क्राइम सेल व कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाले टीम को कप्तान ने 25000 का इनाम भी दिया है। पुलिस लाइन में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कप्तान ने बताया कि मोबाइल नम्बर की सीरीज पकड़कर फेसबुक के लागिन पेज पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड में इन्टर करते है, जिस आईडी का यूजर आईडी मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड मोबाइल नम्बर, नाम या मोबाइल नम्बर के छः अंक होते है फेसबुक लागिन करके हैक कर लेते है उसी आईडी से उनके फेसबुक फ्रेन्डो से मदद के नाम पर गुगल पे, फोन पे, पेटियम आदि के माध्यम से फर्जी वालेट/ बैक खातो में पैसे की मांग करते है। नेता, पुलिस, व्यवसायी, प्रतिष्ठित व्यक्तियो आदि की प्रोफाइल फेसबुक पर सर्च करके उनके फोटो व नाम एवं कमेन्ट बाक्स, फ्रेन्ड लिस्ट आदि में से उनके फ्रेन्डो के मोबाइल नम्बर जानने के बाद प्रोफाइल में फोटो व नाम को चुराकर व्हाट्सअप के डीपी पर लगाकर उनके फ्रेन्डो से व्हाट्सअप चेटिंग कर मदद के नाम पर  फर्जी वालेट/ बैक खातो में पैसे की मांग करते है। विभिन्न कम्पनियो में जाब दिलाने/ लाटरी आदि के नाम पर लोगो से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ओटीपी प्राप्त कर फर्जी डिजीटल एकाउन्ट खोलकर उसमें पैसे जमा कराते है। कप्तान ने बताया कि इसी क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्थात मेरे नाम व फोटो का प्रयोग करके  शुभचिन्तको से पैसे की मांग करने एवं मा0 विधायक फतेह बहादुर सिंह व एडवोकेट नीरज शाही जनपद गोरखपुर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की मांग करने एवं इसी तरीके से अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियो, नेताओ, पुलिस, व्यवसायियो आदि की फेसबुक आईडी हैक करने व फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेसैन्जर/व्हाट्सअप के माध्यम से पैसे की मांग करने वाले गिरोह के 6 नफर अभियुक्तगण को साइबर क्राइम सेल व थाना कैण्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *