01 November, 2024 (Friday)

SSC Constable GD Result 2020: कांस्टेबल जीडी 2018 फाइनल रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

SSC Constable GD Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज यानी कि 20 जनवरी को कांस्टेबल (जीडी) 2018 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा करेगा। आयोग की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, CAPFs में काॅन्स्टेबल जीडी, एनआईए, एसएसएफ, और राइफलमैन (जीडी), असम का परिणाम आज जारी किया जाएगा। आयोग इन परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि SSC ने 9 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक SSC GD कॉन्स्टेबल 2018 की मेडिकल परीक्षा आयोजित की थी।

SSC Constable GD Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक

कांस्टेबल जीडी का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट – ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

बता दें कि लिखित परीक्षा के लिए परिणाम 20 जून, 2019 को आयोग द्वारा घोषित किया गया था। वहीं पीईटी / पीएसटी 13 अगस्त से 23 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था। इसके लिए परिणाम 17 दिसंबर, 2019 को घोषित किया गया था। 5,35,169 पीईटी / पीएसटी के लिए शार्टलिस्ट किया गया था, जिसमें 3,83,860 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और 1,75,370 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया। अब कुल 1.75 लाख उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। उसी के परिणाम का इंतजार है। यह भर्ती अभियान संगठन में कांस्टेबल के 60210 पदों को भरेगा, जिसमें 50699 पुरुष और 9511 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2020 का पेपर I परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया था। वहीं परीक्षा के स्कोर 22 जनवरी को एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *