भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी-एपीएफ ने की ज्वाइंट पैट्रोलिंग
मई माह में नेपाल में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और एपीएफ जवानों ने गुरुवार को सीमावर्ती इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर संयुक्त बॉर्डर एरिया में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करते हुए सीमा पर बसो बास करने वाले लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।
45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें एसएसबी और एपीएफ के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि नेपाल में पंचायत स्तरीय चुनाव 13 मई 2022 को होगा। दोनों देश के प्रतिनिधियों ने समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया कि नेपाल में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसबी और एपीएफ कटिबद्ध हैं।
शैलेश सिंह ने बताया कि अपराध मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर 10 मई तक भारत-नेपाल के बॉर्डर पर अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों देश के जवानों के द्वारा संयुक्त गश्ती जारी रहेगी,और अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी ताकि लोगों को कोई डराए-धमकाए नहीं। निर्भीक होकर लोग अपने मत का प्रयोग करें।
नेपाली एपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंदर कुमार मंडल ने सीमा के पास के गांवों के लोगों से कहा कि संदिग्ध लोगों और तस्करों को अगर अपने गांव मुहल्ले में देखे तो इसकी जानकारी भारतीय एसएसबी नेपाल के एपीएफ को दे। दोनों देशों के सीमा पर तैनात जवानों के द्वारा त्वरित कार्रवाई होगी।उन्होंने लोगों से कहा कि नेपाल में चुनाव के मद्देनजर दोनों देश की सीमा पर तैनात जवानों ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चौकसी बढ़ा दी हैं। पेट्रोलिंग के कर्म में एसएसबी 45 वीं बटालियन कुनौली कैंप के सब इंस्पेक्टर एन टी भूटिया, एपीएफ नेपाल के सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार मंडल अपने -अपने टीम की नेतृत्व कर रहे थे। पेट्रोलिंग में एसएसबी एपीएफ का टीम मौजूद थे।