ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा सहित परिजनों का नाम वोटरलिस्ट से कटा
मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा का पैतृक गांव गाठौली है. यहां वोटर लिस्ट (Voter list) से श्रीकान्त शर्मा सहित उनके कई परिजनों का नाम कट गया है. परिजनों ने विरोधियों पर अधिकारियों की मिलीभगत से नाम कटवाने का आरोप लगाया है. मथुरा. उत्तर प्रदेश में एक तरफ पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) का चौथा चरण (Fourth Phase) का मतदान (Voting) चल रहा है. इस बीच मथुरा (Mathura) से खबर आ रही है कि यहां यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (UP Energy Minister Shrikant Sharma) ही अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. पता चला है कि वोटर लिस्ट (Voter list) से श्रीकान्त शर्मा सहित उनके कई परिजनों का नाम कट गया है. परिजनों ने विरोधियों पर नाम कटवाने का आरोप लगाया है. यही नहीं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है. बता दें गोवर्धन ब्लॉक में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा का पैतृक गांव गाठौली है.
बता दें मथुरा में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है. आज के मतदान से 7893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. आज 860 मतदान केंद्र व 2155 बूथों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील 66 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी का आदेश दिया है. जनपद को 19 जोन, 119 सेक्टरों में बांटा गया है. आज 33 जिला पंचायत सीट पर 317 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. जिला पंचायत में 184 पुरुष व 133 महिला चुनावी मैदान में हैं. 504 ग्राम प्रधान सीट पर 3647 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है. ग्राम प्रधानी में 1965 पुरुष व 1682 महिला चुनाव मैदान में उतरे हैं.