22 April, 2025 (Tuesday)

खेल मंत्री ठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड के तैयारियों का जायजा लिया

चेन्नई में 28 जुलाई से दस अगस्त तक होने वाले शतरंज ओलंपियाड की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन(एआईसीएफ), भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार ने एक साथ मिल कर इस खेल को देश, प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए यादगार बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर उन्हें ओलंपियाड की चल रही तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, खेल के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम तथा खेल सचिव प्रदीप ए भी बैठक में मौजूद रहे।

चेन्नई में ओलंपियाड की व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे चौहान ने इस सप्ताह अबु धाबी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की एक बैठक में भी शामिल हुए।उन्होंने कहा, “ सभी चीजें नियंत्रण में है और हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हम निर्घारित समय से पहले ही भारत के सबसे बड़े खेल का प्रतिनिधित्व के लिए तैयार हो जायेंगे। हम केंद्र सरकार के बहुत आभारी हैं क्योंकि उन्होंने हमें बहुत सहायता प्रदान की है।’

उल्लेखनीय है कि भारत इतिहास में पहली दफा ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है और भारत के पास ओपन और महिला वर्ग में अतिरिक्त टीम बनाने का सुनहरा मौका होगा। गौरतलब है कि रविवार को एफआईडीई रेटिंग जारी होने के बाद ओलंपियाड के लिए भारतीय टीमों की घोषणा की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *