विराट कोहली ने दी ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती, WTC फाइनल से पहले ही गर्माया माहौल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होने वाली है। ये मुकाबला 7 जून से लंदन के दे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी नजरें एक बार फिर से विराट कोहली पर रहेंगी। विराट ने भी इस मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को विराट की चेतावनी
विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार हराकर काफी सम्मान हासिल किया है और अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में हल्के में नहीं लिया जाता। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 के समान अंतर से टेस्ट सीरीज जीती।
घर में हराकर दी तगड़ी टक्कर
कोहली ने कहा कि शुरुआत में टक्कर काफी कड़ी थी, माहौल भी काफी तनावपूर्ण था। लेकिन जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है, प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है और अब हमें एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम उस सम्मान को महसूस कर सकते हैं जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं कि ‘उन्होंने हमें स्वदेश में लगातार दो बार हराया है और यह बराबरी की लड़ाई होगी। इस करिश्माई भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित रहते हैं क्योंकि वे शायद ही कभी अपने विरोधियों को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाते हैं तगड़ा खेल
कोहली ने कहा कि मैं उस मानसिकता को समझता हूं कि सभी 11 खिलाड़ियों की सोच समान है और वे प्रत्येक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए इस टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ मेरी प्रेरणा बढ़ जाती है जो इतनी जागरूक और प्रतिस्पर्धी है कि मुझे अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना पड़ता है। भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा टीमों के परिस्थितियों से तालमेल और सामंजस्य बैठाने पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने द ओवल में संघर्ष किया है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने 38 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 7 जीते हैं, वहीं भारत यहां 14 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल कर पाया है।