05 April, 2025 (Saturday)

एशिया के बाहर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना ये खिलाड़ी! बल्लेबाजी में साबित हो रहा कमजोर कड़ी

शुभमन गिल ने आईपीएल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ा था। वहीं, आईपीएल में वह अपने दम पर गुजरात टाइटंस को फाइनल में ले गए थे, लेकिन आईपीएल के बाद से ही उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। विदेशी दौरों पर पर वह टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग को छोड़कर शुभमन गिल ने नंबर तीन पर उतरने का फैसला किया था, जबकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को भेजा गया था। गिल नंबर-3 अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। उनके जल्दी आउट होने से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 6 रन और दूसरे मैच में 10 रन बनाए।

एशिया के बाहर खराब है रिकॉर्ड 

शुभमन गिल ने अभी तक एशिया के बाहर एक भी शतक नहीं लगाया है। एशिया के बाहर गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला है। गिल ने एशिया के बाहर 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 363 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक आए हैं। गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य माना जा रहा, लेकिन एशिया के बाहर उनका रिकॉर्ड काफी निराशाजनक है।

अभी तक खेले हैं 18 टेस्ट मैच 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए थे। WTC फाइनल में उन्होंने 13 और 18 रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैचों में सिर्फ 31.23 की औसत से 937 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *