05 April, 2025 (Saturday)

शाहीन अफरीदी ने 100 विकेट पूरे करते ही रचा इतिहास, चकनाचूर किया इमरान खान का ये रिकॉर्ड

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और इमरान खान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शाहीन अफरीदी ने किया कमाल 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट हासिल किए और इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट मैच में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वह पाकिस्तान की ओर से पारियों के हिसाब से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 43 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। शाहीन ने इमरान खान, शोएब अख्तर और वसीम अकरम को पीछे कर दिया है।

इमरान खान ने 100 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 46 पारियों में गेंदबाजी की थी। शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने 50 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। पाकिस्तान के लिए वकार यूनुस ने सबसे कम पारियों में 100 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 35 पारियों में ये कमाल किया था।

पाकिस्तान के लिए सबसे कम पारियों में 100 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी: 

वकार यूनुस- 35 पारियां

फजल महमूद- 36 पारियां
मोहम्मद आसिफ- 39 पारियां
शाहीन शाह अफरीदी- 43 पारियां
इमरान खान- 46 पारियां
शोएब अख्तर- 50 पारियां
वसीम अकरम- 50 पारियां

ऐसा रहा है करियर 

शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से चोट से परेशान थे। चोट की वजह से ही वह एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे। उन्होंने सर्जरी करवाई और अब एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौट आए हैं और धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए अभी तक 26 टेस्ट में 102 विकेट, 36 वनडे में 70 विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट चटकाए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *