05 April, 2025 (Saturday)

विश्‍व कप 2023 से पहले केवल 3 मैच बाकी और टीम इंडिया में खिलवाड़ जारी

टीम इंडिया इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया है। हालांकि ये जीत कैसे मिली और किस तरह से न केवल प्‍लेइंग इलेवन में जबरदस्‍त बदलाव किए गए, बल्कि बैटिंग नंबर को लेकर जिस तरह के प्रयोग हुए, वो किसी से भी छिपा नहीं है। जो मैच नौ या फिर दस विकेट से जीतना चाहिए था, वो संघर्ष के बाद पांच विकेट से अपने नाम किया गया है। विश्‍व कप में अब दो महीने और कुछ दिन का वक्‍त बाकी है, लेकिन अभी तक कप्‍तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ये तय नहीं कर पाए हैं कि वे वर्ल्‍ड कप के मैदान में किस टीम के साथ जाएंगे, अभी तक प्रयोगों का दौर जारी है।

विश्‍व कप 2023 से पहले टीम इंडिया को खेलने हैं 11 से 12 मुकबले 

विश्‍व कप 2023 का आगाज पांच अक्‍टूबर से होगा। पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया पहले मैच में आठ अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। शेड्यूल जारी हो चुका है, तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक भारतीय टीम किस कॉबिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी, ये तय नहीं है। वैसे तो कहने के लिए कहा जा सकता है कि विश्‍व कप से पहले हमारे पास अभी भी 11 मैच बचे हुए हैं। लेकिन सच्‍चाई इससे इतर है। टीम इंडिया अभी वेस्‍टइंडीज से दो मैच खेलेगी, उसके बाद एशिया कप होना है। इसमें लीग चरण में दो मैच होंगे, इसके बाद सुपर 4 में तीन मैच खेलने के लिए मिलेंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो एक और मैच इसमें जोड़ लीजिए। इसके बाद सितंबर में ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी वहां तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस तरह से सभी को जोड़ा जाए तो ये आंकड़ा 11 से 12 के करीब आता है। लेकिन यहां पर एक पेंच है, जिसे समझा जाना चाहिए।

Rohit Sharma Hardik Pandya

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या

 

टीम इंडिया के ऐलान से पहले केवल तीन ही मैच बाकी 
आईसीसी ने साफ कर दिया है कि सभी दस टीमों को विश्‍व कप 2023 के पहले मैच से ठीक एक महीने पहले अपने अपने स्‍क्‍वाड का ऐलान करना होगा, यानी इसकी आखिरी तारीख पांच सितंबर होगी। अब जरा ये समझिए कि पांच सितंबर तक भारतीय टीम कितने मैच खेल पाएगी। तो इसका जवाब है केवल तीन। अभी जो वनडे सीरीज चल रही है, उसके दो मैच बाकी हैं और एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच दो सितंबर को मुकाबला होगा। इसके बाद नेपाल से हमारा मैच एशिया कप में पांच सितंबर को होगा, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। यानी अब से केवल तीन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स टीम को विश्‍व कप के लिए प्‍लेयर्स का चयन करना होगा।

SuryaKumar Yadav hardik Pandya

सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

 

अभी तक पक्‍का नजर नहीं आ रहा है विश्‍व कप का स्‍क्‍वाड 
होना तो ये चाहिए था कि अब तक आपके 15 से 18 प्‍लेयर्स तय हो जाने चाहिए थे, जो इस बार के विश्‍व कप के स्‍क्‍वाड में होंगे। इन्‍हीं प्‍लेयर्स को अदल बदल कर मौका दिया जाना चाहिए था, ताकि वे एक दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ सकें और साथ ही प्‍लेयर्स को भी पता होना चाहिए कि वे विश्‍व कप खेलेंगे, ऐसे में उनके ऊपर अतिरिक्‍त दबाव न हो। लेकिन इस वक्‍त विश्‍व कप खेलने वाले कम से कम चार से पांच खिलाड़ी चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और जो खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं, उसमें से तीन से चार खिलाड़ी विश्‍व कप के स्‍क्‍वाड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये तय है कि इस बार के विश्‍व कप में कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, लेकिन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने न जाने क्‍या सोचकर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को पारी का आगाज करने के लिए भेज दिया। वहीं ये भी तय है कि विराट कोहली नंबर तीन पर आएंगे। लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए और एक बार फिर से बुरी तरह फ्लॉप रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *