05 April, 2025 (Saturday)

स्‍कॉटलैंड के पास विश्‍व कप खेलने का मौका, जिम्‍बाब्‍वे के लिए कड़ी परीक्षा

 आईसीसी वनडे विश्‍व कप 2023 की आठ टीमें पहले से ही तय थीं, जो दो स्‍पॉट खाली थे, उसके लिए क्‍वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। जहां एक ओर वेस्‍टइंडीज का पत्‍ता पूरी तरह से कट चुका है, वहीं श्रीलंका ने भी अब नौवीं टीम के रूप में विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। लेकिन अभी एक और टीम के लिए जगह खाली है। इसके लिए मुख्‍य तौर पर दो टीमों की दावेदारी मजबूत मानी जानी है। खास बात ये है कि आज उन्‍हीं दो  टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है।

जिम्‍बाब्‍वे और स्‍कॉटलैंड के लिए होगा तगड़ा मुकाबला  

विश्‍व कप 2023 के लिए क्‍वालीफायर खेले जा रहे हैं। इस वक्‍त की अंक तालिका यानी प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाते हैं कि श्रीलंका की टीम आठ अंक लेकर सबसे आगे चल रही है और टीम ने मुख्‍य मुकाबले खेलने के लिए एंट्री कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर इस वक्‍त जिम्‍बाब्‍वे की टीम है। टीम के पास इस वक्‍त छह अंक हैं, इसके बाद नंबर आता है स्‍कॉटलैंड का, जिसके पास चार अंक हैं। आज जिम्‍बाब्‍वे और स्‍कॉटलैंड की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। अगर जिम्‍बाब्‍वे आज जीत जाती है तो उसके कुल अंक आठ हो जाएंगे और इसके साथ ही ये टीम क्‍वालीफाई कर जाएगी। वहीं अगर स्‍कॉटलैंड के चार अंक हैं और अगर ये टीम जीत जाती है तो उसके भी छह अंक हो जाएंगे। आज का मैच जीतने से स्‍कॉटलैंड क्‍वालीफाई तो नहीं कर पाएगी, लेकिन जहां एक ओर जिम्‍बाब्‍वे की राह में रोड़ा बन जाएगी, वहीं छह अंकों तक पहुंचकर अपनी दावेदार और भी मजबूत कर लेगी। यानी आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो टाइप का मुकाबला है।

आयरलैंड और नेपाल के बीच भी होगा मुकाबला 
जिम्‍बाब्‍वे और स्‍कॉटलैंड के अलावा आज एक और मैच खेला जाएगा, जिसमें आयरलैंड और नेपाल की टीमें आमने सामने होंगी, हालांकि इस मैच का बहुत ज्‍यादा महत्‍व नहीं है। वहीं पांच जुलाई को ओमान और वेस्‍टइंडीज की टीमें आमने सामने होंगी, इस मैच में भी ज्‍यादा कुछ बचा नहीं है। स्‍कॉटलैंड को आज के बाद अपना अगला मुकाबल छह जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। वहीं श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज के बीच सुपर 6 का अगला मुकाबला सात जुलाई को खेला जाएगा। श्रीलंका पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी है और वेस्‍टइंडीज बाहर है तो इसका भी महत्‍व कुछ ज्‍यादा बचा नहीं है। ऐसे में आने वाले कुछ ही मैच ऐसे हैं, जिसमें रोमांच बना रहेगा। श्रीलंका की टीम पहले ही मुख्‍य मुकाबलों के लिए क्‍वालीफाई करके क्‍वालीफायर 2 बन गई है, अब जो भी टीम आगे जाएगी, वो क्‍वालीफायर 1 होगी और उसके बाद ही आगे का पूरा शेड्यूल तय हो पाएगा। यानी आने वाले दो से तीन दिन काफी अहम होने वाले हैं।

वन डे विश्‍व कप 2023 का पांच अक्‍टूबर से होगा आगाज 
आईसीसी की ओर से पहले ही विश्‍व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार पहला मुकाबला पांच अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेल जाएगा। इस दिन न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड आमने सामने होंगे। वहीं टीम इंडिया आठ अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया से पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच अब सभी टीमों ने कमर कर ली है और तैयारी भी शुरू हो गई है। देखना होगा कि इस बार के विश्‍व कप में खेलने वाली दसवीं टीम कौन सी होती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *