23 November, 2024 (Saturday)

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा की जनविरोधी नीतियों का राजफाश, चुनाव से पहले सामने आया चरित्र व चेहरा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का राजफाश होने लगा है। प्रभावित करने के लिए तथाकथित योजनाओं का जनसामान्य पर अब कोई असर नहीं होने वाला है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सभी की पहचान में आ गया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में कन्या विवाह योजना का बड़ा-बड़ा विज्ञापन छपवाया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आवेदन के बाद अनुदान के लिए गरीब माता-पिता भटक रहे हैं। अकेले आगरा जिले में 600 से ज्यादा परिवारों का कन्या विवाह योजना का अनुदान रुका हुआ है। गरीब पर सरकारी मार भारी पड़ रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था का भी भाजपा राज में बुरा हाल है। शिक्षकों की भर्ती लगातार विवाद का विषय रही है। इन दिनों शिक्षकों को स्कूल के भवन निर्माण, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था से भी जोड़ दिया गया है। एक शिक्षक के पास 10-10 स्कूलों की जिम्मेदारी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। कोरोना संकट में ढील के बाद खुले तमाम स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं। बहुत से स्कूलों में शिक्षक भी नहीं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मंच से महिला सुरक्षा और सम्मान के तमाम झूठे दावे किए जाते हैं और पीठ पीछे महिला के सम्मान को ही तार-तार किया जाता हैं।पिंक बूथ, महिला थाना भी किस काम के हैं। जब कोई पीड़ित महिला शिकायत करती है तो उसकी मदद की बजाय उसे अपमानित किया जाता है। पीड़ित महिला को और परेशानी में फंसा दिया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *